महतवपूर्ण व्यक्तितत्व


भारत में प्रथम समाज सुधारक कौन थे-राजा राम मोहन राय 

आधुनिक भारत का अग्रदूत  और देश का पथ प्रदर्शक किसे माना जाता है -राजा राम मोहन राय 

ब्रहम समाज की स्थापना -राजा राममोहनराय (1828 कलकत्ता)

वर्ष 1863 में किसने झूठे धर्मो का खंडन करने के लिए "फाखंड खंडिनी पताका" लहराई-स्वामी विवेकानंद ने 

आर्य समाज की स्थापना किसने की –स्वामी दयानंद सरस्वती ने 1875(बम्बई )

"आर्य समाज लाहौर" की स्थापना किसने की-स्वामी दयानंद सरस्वती (1877)

आर्य समाज का सर्वाधिक प्रमुख ग्रन्थ है-सत्यार्थ प्रकाश

सुभास चन्द्र बोस ने किसे "आधुनिक राष्टीय आन्दोलन का आध्यात्मिक पिता" कहा-स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकान्द को  सर्वप्रथम "स्वामी" किसने कहा-खेतड़ी के महाराज ने

वर्ष 1875 में अलीगढ़ में एक 'मुस्लिम एंग्लो ओरिंटेल स्कूल' किसने आरम्भ किया-सर सय्यद अहमद खां

किस भारतीय विद्वान् के प्रयासों से "हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856" पारित हुआ –ईश्वर चन्द्र विद्यासागर 

काकोरी कांड कब हुआ-9 अगस्त 1925

8 अप्रैल,1929 को दिल्ली में केन्द्रीय विधान सभा भवन में खाली बेंचो पर किसने बम फेंके-भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त

यह कथन किस देश के क्रांतिकारियों का था कि"बधिरों को सुनाने के लिए अत्यधिक कोलाहल करना पड़ता है "-भगत सिंह

भगत सिंह,राजगुरु व सुझ्देव को फांसी कब दी गयी-23 मार्च 1931

भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव को किस केस में फांसी दी गयी-लाहौर साजिश केस

बंगाल में चंटगाँव सस्त्रागार पर धावा (अप्रैल 1930) में किसके नेतृतव में किया गया- मास्टर सूर्यसेन

कांग्रेस द्वारा 'पूर्ण स्वराज' की मांग कब की गयी-कोंग्रेस के लाहौर अधिवेशन में

'लोकमान्य' और 'भारत का बेताज बादशाह'-बाल गंगाधर तिलक

महात्मा गांधी ने किसकी मृत्यु पर कहा था  कि 'भारतीय सौरमंडल से एक सितारा डूब गया'-लाला लाजपत राय

रविन्द्र नाथ टैगोर के बड़े भाई, जो ICS में नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय बने–सत्येन्द्र नाथ टैगोर

वर्ष 1915 में ब्रिटिश सम्राट जार्ज पंचम ने रविन्द्र नाथ टैगोर को किस उपाधि से सम्मानित किया-सर की उपाधि से

कांग्रेस के बारे में किसने कहा था कि"यह एक सुक्ष्म अल्पसंख्या का प्रतिनिधितव करती है"-लार्ड डफरिन

"क्रांति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से आती है "-भगत सिंह
  





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

THE UNIVERSE MODELS OF UNIVERSE

Geocentric Model   – The term “geocentric” means “earth–centered”. The geocentric model claimed that Earth was the center of the cosmos....