भारत की अर्थव्यवस्था 1




भारतीय अर्थव्यवस्था
अर्थव्यवस्था के जनक कौन है-एडम स्मिथ
भारत की अर्थ अर्थव्यवस्था है-विकासशील अर्थव्यवस्था
                        -मिश्रित अर्थव्यवस्था
केन्द्रीयकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था:-जब आर्थिक क्रियाकलापों का निर्धारण सरकार जैसी किसी केन्द्रीय सत्ता द्वारा सुनियोजित ढंग से किया जाता है.
बाजार अर्थव्यवस्था:-जब सभी आर्थिक क्रियाकलापों का निर्धारण बाजार शक्ति द्वारा होता है.
समाजवादी अर्थव्यवस्था:-उत्पादन के साधनों पर सार्वजानिक स्वामित्व
पूंजीवादी अर्थव्यवस्था:उत्पादन के साधनों पर निजी स्वामित्व
मिश्रित अर्थव्यवस्था:-सार्वजनिक और निजी अर्थव्यवस्था का सह-अस्तितत्व
HDI:-HUMAN DEVLOPMENT INDEX:-मानव विकास सूचकांक
‘मानव विकास सूचकांक’ किनके द्वारा विकसित किया गया था:-UNDP से जुड़े अर्थशास्त्री महबूब उल हक़,अमर्त्य सेन व सिंगुर हंस द्वारा वर्ष 1990 में
किसके द्वारा प्रतिवर्ष मानव विकास सूचकांक के आधार पर ‘मानव विकास रिपोर्ट’ प्रकाशित की जाती है:-UNDP द्वारा
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य द्वारा ‘मानव विकास रिपोर्ट’ जारी की गयी थी:-मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 1935 में
आर्थिक विकास के नजरिये से भारत की गिनती होती है:-विकाशील देशो में
भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र सकल रास्ट्रीय उत्पाद में सर्वाधिक योगदान करता है:-सेवा क्षेत्र(तीसरा क्षेत्र)
भारत में अधिकतर बरोजगारी का स्वरूप है:-सरंचनात्मक बेरोजगारी
कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है:-छिपी हुई और मौसमी बेरोजगारी
छिपी हुई बेरोजगारी क्या है:-जब सीमात उत्पादकता शुन्य होती है
भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी सर्वाधिक पाई जाती है:-छिपी हुई और मौसमी बेरोजगारी.
वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है:-शिक्षित बेरोजगारी
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान:-हैदराबाद
योजना आयोग गरीबी रेखा का निर्धारण पोषण आवश्यकताओ के आधार पर निर्धारित करता है,इसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी प्रतिदिन से कम करने वाले लोग गरीबी रेखा से नीचे माने जाते है,नगरीय क्षेत्रों के लिए यह कैलोरी अन्त:ग्रहण कितना है:-2100 कैलोरी
योजना आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा से नीचे के लोगो का आकलन करता है:-राष्ट्रिय नमूना सर्वेक्षण संघठन(N.S.S.O)
राष्ट्रिय एवं राज्य स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने के लिए योजना आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है:-डी0 टी0 लाकडवाला
अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्द्शेय:-गरीबो में सबसे गरीब की मदद करना,
कुटीर ज्योति योजना संबधित है:-ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को विधुत सुविधा उपलब्ध कराने से 
बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ है:-आयत-निर्यात बंद
‘हरित सूचकांक’ किसके द्वारा विकसित किया गया था:-सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा(UNEP)
किसी अर्थवयवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है:-उद्यमों का स्वामित्व
भारत की रास्ट्रीय आय का स्रोत कौन सा क्षेत्र है:-सेवा क्षेत्र
योजनाकाल में राष्ट्रीय आय मे किस क्षेत्र का योगदान घटा है:-कृषि क्षेत्र का
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है,राष्ट्रीय आय में तीसरे क्षेत्र का अंश:-बढ़ता जाता है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

THE UNIVERSE MODELS OF UNIVERSE

Geocentric Model   – The term “geocentric” means “earth–centered”. The geocentric model claimed that Earth was the center of the cosmos....