पर्यावरण के बारे में पढ़े हिंदी में

दोस्तों आज हम
पर्यावरण के बारे में पढ़ेंगे...वैसे तो पर्यावरण के बारे में सभी जानते है लेकिन exams के नजरिये

से यह post आपके लिए बहुत उपयोगी होगी.आप post

को पूरी पढ़े मुझे पूरा विश्वास है आप यकीनन पर्यावरण के क्षेत्र में मजबूत हो जायेंगे.

भारत के किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र वन्छादित है :- मध्य प्रदेश

एशियाई बब्बर शेर का निवास :- गिर वन, जूनागढ़ (गुजरात)

ग्रीन पीस क्या है :- पर्यावरण समर्थको का एक अन्तराष्ट्रीय संगठन  है

मर्दा अपरदन को रोका जा सकता है :- पेड़ पौधे लगाकर

मर्दा सरंक्षण :- वह प्रक्रम  जिसमे मर्दा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता है

फायर कैट:- किसे कहा जाता है :- ररेड पांडा को

संविधान से सम्बंधित तारीखों के बारे में जानने के लिए यंहा क्लिक करे

पर्यावरण अपकर्षण :- प्राकतिक आवास जा निवाश,जैव विविधता को हानि या प्राकृतिक संसाधनों के क्षरन से पर्यावरण को होने वाले नुक्सान को 'पर्यावरण अपकर्षण' कहते है;

दिवाचर :- जो जंतु दिन में अपने भोजन की तलाश में निकलते है तथा रात्री में विश्राम करते है उन्हें दिवाचर कहते है'

हरित मफलर :- सडको और रेल की पटरियों के किनारे पौधों तथा झाड़ियो की कई कतारे लगाकर ध्वनी प्रदूषण की गतिविधियों को कम करने को व्यवस्था को ग्रीन मफलर कहते है.

इको क्लुब :- किशोरों में पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए सरकार द्वारा चालाया जा रहा अभियान.

बेन्थोस क्या है:- जल की सबसे निचली सतह अर्थात कीचड़ में रहने वाले बहुत छोटे जीवो को बेन्थोस कहते है.

हरित अंकेषण(ग्रीन आडिट) :- किसी भी संस्थान या औधोगिक इकाई की जाँच पड़ताल उसके दवारा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने के उद्देश्य से करना,हरित अंकेषण या
हरित लेखा परीक्षण कहलाता है.

हेलियोफाइट क्या है :- जिन पौधों को अधिक प्रकाश चाहिए,उन्हें हेलियोफाइट कहते है.

भारत एक परिचय (भारत को जाने )

सियोफाइट :- जिन पौधों को छाया में रहना अधिक पसंद है उन्हें सियोफाइट कहते है.

प्रकीर्णन :- प्रकीर्णन का अर्थ होता है बिखरना,जब सूर्य से पृथ्वी की ओर आती हुई किरणे रास्ते के वायुमंडल में
स्थित धूल कणों तथा गैसों के अणुओ द्वारा बिखेर दी जाती है,तो इस
प्रक्रिया को प्रकीर्णन कहते है.

ग्रीन हाउस गैसों का सर्वाधिक उत्पादक राष्ट्र:- चीन

कार्बन सिंक किसे कहते है :- उन प्राकृतिक अवशोषको को कार्बन सिंक कहते है,जो कार्बन डाइ आक्साइड को अवशोषित कर लेते है,इनमे समुद्र और वन की प्रमुख भूमिका है .

ओजोन परत में हुए छिद्र का पता सबसे पहले किसने लगाया था :- डा० जायफारमैंन ने



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

THE UNIVERSE MODELS OF UNIVERSE

Geocentric Model   – The term “geocentric” means “earth–centered”. The geocentric model claimed that Earth was the center of the cosmos....